Breaking












Oct 15, 2022

360 किमी सड़क में है गड्डा, पैच वर्क के जरिए करेंगे दुरुस्त

बस्ती । जिले में करीब 360 किमी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। इन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। इसके लिए शासन से 3.70 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि हर हाल में 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाए। निर्देश के बाद विभाग टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर रहा है। 17 अक्टूबर को टेंडर खुलेगा, इसके बाद खराब हो चुकी 200 छोटी-बड़ी सड़कों का पैच वर्क कार्य शुरू होगा।    

        जिला प्रशासन गड्डे में तब्दील सड़कों को लेकर सख्त रुख अपनाया था। कई सड़कों की जांच कराने के बाद संबंधित विभाग को गड्डा मुक्त के लिए निर्देश दिया था। इधर मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर तक गड्डा मुक्ति के लिए समय दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि छोटे-बड़े मार्गों के गड्ढा मुक्ति के लिए तीन करोड़ बजट मिला है।

टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा स्टेट हाइवे समेत अन्य सड़कों के लिए 70 लाख रुपये अवमुक्त की गई। अधिशासी अभियंता ने कहा कि 15 नवंबर तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाएगा।    

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: