गोण्डा- जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश दिये हैं कि जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों में श्रम विभाग शिविर का आयोजन कर मनरेगा श्रमिकों का प्रमंश्रमयोगी मानधन योजना में पंजीकरण कराया जाये के क्रम में दिनांक 23 सितंबर दिन शुक्रवार को विकासखंड परिसर पंडरी कृपाल में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ प्र.मं.श्रम योगी मानधन योजना हेतु पंजीयन कराया जाएगा। *प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना* असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित पेंशन योजना है जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक(मनरेगा श्रमिक) पंजीयन करा सकते हैं जिसमें उन्हें उम्र के हिसाब से 55 से ₹200 प्रति माह जमा कराना होगा एवं 60 साल की उम्र से जीवन पर्यंत उन्हें ₹3000 प्रति माह प्राप्त होगा प्र.मं.श्रमयोगी मानधन योजना में पंजियन हेतु मनरेगा श्रमिक आधार कार्ड,बैंक पासबुक,आधार में संलग्न मोबाइल नंबर साथ लायें।
Sep 22, 2022
मनरेगा श्रमिकों का प्रमंश्रमयोगी मानधन योजना में पंजियन हेतु शिविर कल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment