Sep 4, 2022

करनैलगंज: नहीं हो रहा नियत स्थान पर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण,ठनी वर्चस्व की लड़ाई

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के एक ग्राम में पंचायत भवन के निर्माण में जनता का हित नही बर्चस्व की हो रही लड़ाई दिख रही है,जिसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने  नियत स्थान पर पंचायत भवन के निर्माण हेतु आदेश दिया है। पूरा मामला विकास खण्ड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करनैलगंज ग्रामीण से जुड़ा है। यहां के निवासी रामकुमार मौर्य व विकास सिंह ने एसडीएम से मिलकर चयनित स्थल पर पंचायत भवन का निर्माण कराने की मांग की है।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ हल्का लेखपाल सुजीत कुमार भारती व आर आई विवेक कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत करनैलगंज ग्रामीण के मज़रा बरवलिया स्थित सड़क के किनारे खाली पड़ी गाटा संख्या 260 स आवादी की भूमि में पंचायत भवन का निर्माण कराने की आख्या एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत की थी। एसडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी करनैलगंज को पत्र भेजकर उक्त भूमि में पंचायत भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति भी दे दी थी लेकिन उक्त स्थल पर भवन का निर्माण नही कराया जा रहा है। शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि हल्का लेखपाल से मिली भगत करके अपने चहेते लोगों के घर के नजदीक गाटा संख्या 972 स जलमग्न तालाब/जल निकासी के रास्ते की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं। जो ग्राम पंचायत के आखिरी छोर पर है। वहां पंचायत भवन का निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायत के निवासियों को काफी दूरी तय करके जाना पड़ेगा। चयनित स्थल पर भवन का निर्माण न होने से जन हित प्रभावित हो रहा है। मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने नियत स्थान पर पंचायत भवन का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। जबकि मामले में प्रधान प्रतिनिधि मो.अहमद का कहना है कि पंचायत भवन नियत स्थल पर ही बनवाया जा रहा था,और नीव की खोदाई चल रही थी तभी रेलवे विभाग द्वारा मौके पर आकर उक्त स्थल पर कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई दी,जिसके चलते वहां निर्माण नहीं कराया जा सका। मामले में लेखपाल सुजीत भारती के नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।

No comments: