Sep 22, 2022

ट्रक के नीचे दबकर दूसरे ट्रक ड्राइवर की मौत

बस्ती । जिले के सोनहा थानांतर्गत भीवापार जंगल के पास ट्रक के नीचे दबकर पैदल जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। गेहूं लदे ट्रक के पहिए के नीचे दबे ड्राइवर को निकालने के लिए गाड़ी को पहले अनलोड किया गया, इसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोनहा थाने के बरगदही निवासी घनश्याम मौर्य (45) पुत्र श्रीराम दिल्ली में रहकर ट्रक चलाता था। करीब दो माह पूर्व वह दिल्ली से गांव लौटा था। शुक्रवार 23 सितंबर को वह दिल्ली जाने वाला था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह जगदीशपुर नौगढ़वा में सामान लेने आया था। यहां से खरीदारी के बाद पैदल लौट रहा था। तभी भीवापार जंगल के पास गेहूं लदे ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।    

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: