गोण्डा-जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार आज बृहस्पतिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी के उपरांत तहसील तरबगंज के अंतर्गत ग्राम बनगांव व ब्यौदामाझा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राशन किट का वितरण किया गया वहीं तहसील करनैलगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक संबंधित ग्राम बनगांव व ब्यौंदामाझा, लेखपाल तथा तहसीलदार करनैलगंज व संबंधित क्षेत्र नकहरा के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 22, 2022
तरबगंज व करनैलगंज में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया गया राशन किट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment