Breaking





Sep 17, 2022

मेडिकल स्टोर संचालक के साथ की बदसलूकी, केस दर्ज

मेडिकल स्टोर संचालक के साथ की बदसलूकी, केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम पसका में गत दिवस की देर शाम को पीपल चौराहे पर कुछ लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ बदसलूकी किया। बचाव के लिए आसपास के ग्रामीण वहां पहुँच गए। तो विपक्षी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गये। मेडिकल संचालक के तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की रात दो लोगों के विरुद्ध गाली गलौज सहित जान माल की धमकी मामले में केस दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के पसका पूर्विहन पुरवा निवासी अंकित मिश्रा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पसका में पीपल चौराहे पर उसकी मेडिकल स्टोर की दुकान है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि देर शाम को दो लोग उसकी दुकान पर आए, और अनायास गाली गलौज करने लगे। बीच बराव के लिए काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इतने में विपक्षी उसे जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि पीड़ित दवा व्यवसायी के तहरीर पर ग्राम पसका निवासी दुलारे तथा अलोक सिंह के विरुद्ध विधिसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

No comments: