Sep 17, 2022

मारपीट व धमकी मामले में पुलिस ने चार नामजद पर किया केस दर्ज

मारपीट व धमकी मामले में पुलिस ने चार नामजद पर किया केस दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ियाव कोडंरी में रंजिश के चलते बुधवार को एक व्यक्ति के घर पहुंचकर कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई की। हल्ला गुहार होने पर बचाने दौड़ी उसकी पत्नी पूनम का मारपीट के दौरान जेवरात कहीं गिर गया। घायल हालत में पति को सीएचसी पहुँचाया गया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट, धमकी मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित राम मनोहर ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि लाठी डंडे लेकर बगल गांव के चार लोग उनके घर पहुँच गये। और उनकी पिटाई कर दी। उनके शोर पर बचाव के लिए पत्नी मौके पर पहुंची तो उसका सोने की जंजीर और कान की बाली कहीं गिर गया। खोजबीन के बाद जेवरात नही मिल पाया। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर ग्राम सिंगरिया संभाल पुरवा निवासी प्रदीप सिंह, गोलू सिंह, तरुन सिंह व प्रेम कुमारी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

No comments: