Breaking





Sep 16, 2022

करनैलगंज: बड़ा हादसा,विद्युत करंट से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई,विभाग की इस लापरवाही ने तीन युवकों की जिंदगी तबाह कर दिया। अब इस घोर लापरवाही व गैर जिम्मेदारी का जबाब देने वाला कोई नहीं है। बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट मे आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना कर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
   घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कोंचा क़ासिमपुर गांव से जुड़ा है। शुक्रवार को शाम करीब 7.30 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क किनारे बिजली के टूटे पड़े तार के चपेट में आकर तीन जिंदगी तबाह हो गई। बताया गया कि कोंचा क़ासिमपुर निवासी हरिराम के दो पुत्र नितीश कनौजिया(25) व सुमित कनौजिया(20) के साथ गांव के ही राजा सैनी(18) पुत्र सहजराम बाइक से बाजार जा रहे थे,तभी गांव के समीप सड़क किनारे रास्ते में पड़े बिजली के तार की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से झुलस कर मरणासन्न हो गये। राहगीरों ने युवकों को तड़पता देख सबसे पहले पावर हाउस फोन करके लाइन कटवाया। उसके बाद आनन-फ़नान में इलाज के लिये तीनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुँचवाया। जहां, चिकित्सक डॉ मोहम्मद मुदस्सिर ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही शुरू कराई। वहीं, मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

No comments: