Breaking






Sep 22, 2022

डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

गोण्डा- जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी सीडीपीओ सहित जिला पोषण समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर ग्रीन श्रेणी में लाए जाने की समीक्षा की गई। समीक्षा में सैम व मैम बच्चों के चिन्हांकन की स्थिति मैं और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की विस्तृत रूप से किया जाय। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ व सुपरवाइजर फील्ड में निकलें तथा काम करें, सिर्फ कागजी रिपोर्टिंग वाले अधिकारी-कर्मचारी कतई बख्शे नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन करना, उनकी लंबाई के अनुसार उन्हें श्रेणियों में रखना तथा उसी के अनुसार उनके स्वास्थ्य वर्धन के लिए काम करें। पोषण वाटिका सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैयार कराया जाय। और उससे सभी लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीएचओ, समस्त सीडीपीओ सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments: