Sep 17, 2022

बाइक से गिरकर मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय की मौत

मेडिकल कॉलेज बस्ती से ड्यूटी कर लौट रहे वार्ड ब्वॉय की बाइक से गिरने के चलते लगी चोट से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।    

          नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर छह निवासी बृजभूषण तिवारी (40) पुत्र स्व. तिलकराम तिवारी ओपेक अस्पताल कैली में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात थे। वह ड्यूटी कर अस्पताल से अपनी बाइक से लौट रहे थे।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गौर-टिनिच मार्ग पर स्थित पिपराजप्ती गांव के पास वह पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वह उस समय हेलमेट नहीं लगाए थे, जिस कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।     

            रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: