Sep 15, 2022

कर्नलगंज: सायकिल सवार को डीसीएम ने रौंदा,अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत

करनैलगंज/गोण्डा - सायकिल से जा रहे युवक की डीसीएम की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिसे पुलिस द्वारा पीएम हेतु भेज जा रहा है। मिली जानकरी के मुताबिक करनैलगंज कस्बा अंतर्गत सकरौरा पूर्वी निवासी मो.साजिद पुत्र मो रजा 28 वर्ष सायकिल द्वारा सुबह किसी काम से सकरौरा चौराहा आया था इसी दौरान वह एक डीसीएम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगो द्वारा सीएचसी ले जाया गया लेकिन वहां से स्थिति ठीक न होने की वजह से उसे गोण्डा भेज दिया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया,स्वजन उसे लेकर कटराघाट पहुंचे थे तभी उसकी मौत हो गई। कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस पहुंची तो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था,डीसीएम को कोतवाली में लाकर खड़ा करा दिया गया है। मृतक का शव पीएम हेतु भेजा जा रहा है।

No comments: