Sep 21, 2022

126 पुलिस कर्मियों को एसपी ने भेजा पुलिस लाइन,करनैलगंज से भी 7 शामिल

 - पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस बिभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी द्वारा जारी की गई तबादला सूची में चार उप निरीक्षकों के साथ 122 पुलिस कर्मी हैं जिनमें से करनैलगंज थाने से भी सात पुलिस कर्मियों का नाम शामिल है। जिले के विभिन्न थानों पर तैनात रहे इन सभी पुलिसकर्मियों को देररात्रि में हटाने कर पुलिस लाइन भेजा गया है।

No comments: