डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों को वैकल्पिक फसल का बीज उपलब्ध कराया जाए। जिससे वह सूखे की स्थिति में भी खेती कर सकें। रसायनिक खेती से खेत और मनुष्य का काफी नुकसान हो रहा है। जनपद में जैविक खेती का कलस्टर विकसित किया जाय। उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह 50-50 किसानों का ग्रुप तैयार कर ले, जो नियमित रूप से सामयिक सब्जी उगावे। ई-मार्केटिंग को बढावा दिया जाए।
डीएम ने कृषि, रेशम, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, गन्ना, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य विभागों के प्रदर्शनी को देखा। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि किसान गोशाला से दुधारू पशु ले सकते हैं। इसके रख-रखाव के लिए प्रतिमाह 900 रूपये दिये जाएंगे। कृषि विभाग को निर्देश दिया कि नैनो यूरिया का प्रदर्शन किसानों को दिखाएं।
रूधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment