रेंज साइबर क्राइम थाना बस्ती ने ऑनलाइन ठगी किया गया 1.40 लाख रुपए पीड़ित के खाते में लौटाने में सफलता हासिल की है।पुरानी बस्ती थानांतर्गत राजा बाजार निवासी राजीव कुमार अग्रवाल ने दो जुलाई को थाने पर प्रार्थना देते हुए बताया था कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए उनके मकान का बिजली बिल जमा करने के लिए धोखे से उनसे क्यूक सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर उनके खाते से 1.40 लाख रुपए निकाल लिया था। सक्रिय हुई साइबर टीम ने संबंधित बैंक एवं नोडल एजेंसी से वार्ता कर पीड़ित के खाते में 1.40 लाख रुपए वापस कराया।
टीम में प्रभारी विकास यादव, एसआई अवधेश वर्मा, हरेंद्र चौहान और यशोदा सिंह, हेकां. राजेश यादव, महेंद्र यादव, मनोज राय और मनिन्द्र प्रताप चन्द, कां. शिवम यादव, शेखर यादव, रामप्रवेश यादव, बबिता यादव, रानी और मिताली द्विवेदी शामिल रहीं।
रूधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment