रूधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट।
हाईवे पर हर्रैया के मनोरमा पुल पर रविवार की रात नौ बजे दो बाइकों की भिड़ंत में कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया गया। वहां उनकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह, दीपक पुत्र शैलेंद्र, नेहा पत्नी महेश कुमार, दो वर्षीय माही निवासी पहाड़गंज जालौन, प्रदीप कुमार पुत्र सीताराम, लाल बिहारी चौधरी पुत्र रामदास व खुर्शीद पुत्र मुस्तफा निवासी चकिया थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीरनगर के रूप में हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल माही, सुरेंद्र व प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एक बाइक पर चार तथा दूसरे पर तीन लोग सवार थे। सड़क हादसों में चार कांवड़िया घायल हर्रैया : हाईवे पर सोमवार की सुबह 10 बजे अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद निवासी आकाश पुत्र अच्छेलाल, झिनकू पुत्र जतन व संजय पुत्र झिनकू एक ही बाइक पर सवार होकर अयोध्या सरयू नदी का जल भरने के लिए जा रहे थे। इसी बीच हर्रैया थाना क्षेत्र में मुरादीपुर के पास उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। वहीं हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के पास एक बाइक की चपेट में आने से पैदल कांवड़िया घायल हो गए। इनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद निवासी आकाश पुत्र अच्छेलाल, झिनकू पुत्र जतन व संजय पुत्र झिनकू एक ही बाइक पर सवार होकर अयोध्या सरयू नदी का जल भरने के लिए जा रहे थे। इसी बीच हर्रैया थाना क्षेत्र में मुरादीपुर के पास उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। वहीं हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के पास एक बाइक की चपेट में आने से पैदल कांवड़िया अंगद पुत्र राम निवासी गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment