Jul 27, 2022

लाखों शिवभक्‍तों ने किया बाबा भदेश्‍वरनाथ का जलाभिषेक, हर हर महादेव- बोलबम के गूंजे जयकारे

बस्‍ती के बाबा भदेश्‍वरनाथ धाम मंदिर में देर रात से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला जारी है। देर शाम तक जलाभिषेक जारी रहने का अनुमान है। बाबा भदेश्‍वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की लम्‍बी लाइन लगी हुई है। यह सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। कांवड़िया शिवभक्‍तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से व्‍याप्‍क प्रबन्‍ध किए गए हैं। डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी आशीष श्रीवास्‍तव भी मंदिर में मौजूद रहकर कांवड़ियों का जलाभिषेक करने में सहयोग में जुटे रहे।
रूधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट।

No comments: