Jul 27, 2022

45 करोड़ की लागत से बदलेगी दो सड़कों की सूरत

बस्ती: कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन समेत दो मार्गों की सूरत बदलने वाली है। यदि सब कुछ ठीक रहा और शासन से मंजूरी मिली तो वर्षा ऋतु के बाद दोनों मार्गो की सूरत को बदलने का काम शुरू हो जाएगा। सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने आंगणन प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन टिनिच-कप्तानगंज मार्ग का निर्माण अधूरा है। पूर्व विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रयास से कप्तानगंज से एकटेकवा तक की ही सड़क का चौड़ीकरण हो पाया है। इसके आगे आठ किलोमीटर मार्ग जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग से अब लोग मजबूरी में आवागमन कर रहे हैं। यही हाल दुबौला से लेकर पचपेड़वा-महेशगंज मार्ग का भी है। बदहाल मार्ग पर चलना लोगों की मजबूरी है। हर दिन सड़क पर गिरकर राहगीर चोटिल होते हैं। एकटेकवा से टिनिच तक आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण लिए 19 करोड़ 36 लाख रुपये व दुबौला से पचपेड़वा महेशगंज तक जाने वाले 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण लिए 25 करोड़ 78 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। दोनों सड़के सात मीटर चौड़ी होंगी। इस तरह इन दोनों मार्गों पर कुल 45 करोड़ 14 लाख रुपये का खर्च आएगा।
रूधौली बस्ती से अजय पांडेय की रिपोर्ट।

No comments: