करनैलगंज/गोण्डा- उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद छुट्टा जानवरों से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। जिससे छुट्टा जानवरों के आतंक से क्षेत्र के कई जगहों पर धान की रोपाई किसानों द्वारा नहीं की गयी है।ताजा मामला तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के विकास खंड कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर कला से जुड़ा है, यहाँ के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि ग्राम पंचायत के समस्त खेतों को छुट्टा जानवरों ने चर कर नष्ट कर दिया है। गाँव में कांजी हाउस का निर्माण कराया गया है। उक्त कांजी हाउस में पन्द्रह से बीस जानवरों को रखने की क्षमता है। जबकि वर्तमान समय में इस कांजी हाउस में सौ से अधिक जानवर रह रहे हैं। पशु रोधालय के अंदर एक कुंआ है जिससे कुंऐ में पशुओं के गिरने का भय बना रहता है। पत्र में पशुओं को किसी अन्य गौशाला में शिफ्ट करने की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि उक्त कांजी हाउस से समस्त जानवरों को किसी अन्य गौशाला में भेजा जाय जिससे कोई भी जानवर कुंऐ में ना गिरे और अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
Jul 27, 2022
योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद छुट्टा जानवरों से लोगों को नहीं मिल रही निजात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment