Dec 19, 2025

एक रोटी ज्यादा मांगने पर प्रधानाचार्य ने छात्र को जमकर पीटा, सस्पेंड

ललितपुर - बिरधा क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय निवउआ में एक रोटी ज्यादा मांगने पर प्रधानाचार्य ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी , परिजनों का आरोप है प्रधानाध्यापक ने छात्र को 20 डंडे व तीस थप्पड़ मारे।परिजनों के विरोध करने पर उनसे भी अभद्रता की गई, छात्र का बस इतना कसूर था कि उसने मिड-डे मील की एक रोटी ज्यादा मांगी थी। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। 

No comments: