Dec 19, 2025

पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें राजनीतिक दल: डीएम

 पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें राजनीतिक दल: डीएम

बहराइच । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से पुनरीक्षण अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की। डीएम ने बताया कि जिले में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित मतदाताओं की सूची बूथवार उपलब्ध करा दी गई है। जहां पर भी इनकी संख्या अधिक है, वहां यह सुनिश्चित कर लें कि कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए। डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा कि एस.आई.आर. के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक व डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित मतदाताओं के प्रपत्र भरवाने में सहयोग के साथ-साथ अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अधिक से अधिक युवक युवतियों के प्रपत्र-06 भरवाने में भी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि बूथ लेवल एजेंट को पुनरीक्षण कार्य में सक्रीय रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए अपने स्तर से प्रोत्साहित भी करते रहें।बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हमज़ा शरीफ, बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक सुखराम प्रजापति, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जफरउल्लाह खां बन्टी व अपना दल एस के प्रदेश महासचिव विधि मंच सन्दीप कुमार चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

               

No comments: