आर के मिश्रा
गोंडा। औषधि निरीक्षक ने दवा विक्रेताओं की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी किया। इससे दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि मंगलवार को सुभागपुर रेलवे क्रॉसिंग पास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप स्थित दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमे दुकानदारों द्वारा ड्रग लाइसेंस मांगकर भी चेक किये गये। दुकानों के मानक अनुरूप न पाए जाने पर डीआई रजिया बानो ने तीन दुकानदारों को नोटिस देकर दुकानों से स्पष्टीकरण मांग लिया। निरंतर दवा दुकानों पर हो रही अनियमितता को ध्यान में रखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने अपनी कमर कस लिया है। उन्होंने कहा कि गलत करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कर लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment