बहराइच: कोहरे में दुर्घटना रोकने को पारले कंपनी कर रही ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने का कार्य
बहराइच। पारले कंपनी के मिल गेट पर गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों की ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई जा रही हैं। घने कोहरे के मौसम में इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।कंपनी के उप मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने चौकी प्रभारी कुंडासर गुलाब सिंह के साथ मिलकर यह कार्य शुरू किया। उन्होंने किसानों से अपील की कि सभी अपनी ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं। "जीवन अनमोल है, अपना और दूसरों का भी ख्याल रखें तथा जागरूकता फैलाएं," उन्होंने कहा।ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था
ठंड के इन दिनों में कंपनी मिल गेट पर गन्ना लाने वाले किसानों के लिए लगातार अलाव जलाए जा रहे हैं। इससे किसान ठंड से सुरक्षित रह सकें।गन्ना आपूर्ति के नियमों का पालन करें किसान राठी ने साफ निर्देश दिए कि कंपनी को केवल साफ, ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। आपूर्ति संदेश मिलने के बाद ही गन्ना काटें, अगोला न लाएं। कुछ किसान जड़, मिट्टी, अगोला या बासी गन्ना ला रहे हैं, जो कदापि न करें। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान होता है और खराब गन्ना वापस हो जाएगा। जागरूक किसान बनें और असुविधा से बचें। कंपनी समय पर गन्ना मूल्य भुगतान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान और कंपनी अधिकारी भूपेंद्र, आदर्श, रुचिन, अमर, शक्ति, सतीश, धीरेन्द्र, विजय भान मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment