Showing posts with label गोण्डा. Show all posts
Showing posts with label गोण्डा. Show all posts

May 20, 2024

May 20, 2024

1बजे तक जानिए मतदान प्रतिशत

गोण्डा - जिले में 01 :00 बजे तक 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। फिलहाल कुछ बूथों को छोड़कर दोपहर में सुबह की तुलना में भीड़ कम दिख रही है, उम्मीद है कि दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर मतदाता मतदान में भाग लेने के लिए घरों से निकलेंगे  ।

Jan 20, 2023

January 20, 2023

वन्यजीव का आखेट करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार


गोंडा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये गये थे। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौडिया पुलिस ने वन जीव का आखेट कर माँस बेचने का अभियुक्त फखरूद्दीन पुत्र मुस्तकीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नील गाय का मांस, काटने का ठीहा, 01 अदद चाकू,01 अदद रेती, 01 अदद तराजू व बाट बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. फखरूद्दीन पुत्र मुस्तकीम निवासी अल्लापुर मौजा रामापुर, थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0 – 015/2023 धारा 429 भादवि 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 थाना कौडिया, जनपद गोण्डा  
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 अश्वनी कुमार दूबे मय टीम।

Dec 22, 2022

December 22, 2022

कर्नलगंज: राजस्व कर्मियों के सामने हुई जमकर मारपीट,ग्राम प्रधान भी हुए चोटहिल


करनैलगंज/ गोण्डा- स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अंतर्गत चचरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गड़वार में उस समय हो हल्ला शुरू हो गया जब पंचायत भवन निर्मित करने के लिए जमीन की जाँच करने राजस्व टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि जैसे ही राजस्व टीम गांव पहुंची तो वैसे ही दो पक्षों में कहासुनी के बाद तुरन्त लाठी-डंडा,आदि का चलना शुरू हो गया । मारपीट के दौरान अमित प्रताप सिंह के सिर में चोट आई तो वहीं चंद्र मोहन सिंह, राकेश सिंह, नितेश प्रताप सिंह सहित ग्राम प्रधान सुभाष सिंह भी चोटिल हो गये। इस मामले में पुलिस ने विपक्षी बासुदेव सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह व ट्विंकल सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध 323, 504, 506, 308 का अभियोग दर्ज किया है। चचरी चौकी प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी हुई, मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को  इलाज हेतु सी एच सी भेजवाया गया। मामले में प्रभारी कोतवाल शादाब आलम का कहना है कि तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:  मुन्नू सिंह

Oct 31, 2022

October 31, 2022

ब्रेकिंग - एसपी की बड़ी करवाई,इंस्पेक्टर पंकज सिंह निलंबित

गोण्डा -पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बड़ी कार्यवाही की है,लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर मीडिया सेल पंकज सिंह जो अभी कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर नगर कोतवाली रहे हैं,उन्हे एसपी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इंस्पेक्टर पंकज सिंह नगर कोतवाली में करीब डेढ वर्ष से ज्यादा वक्त तक जमे रहे और अभी चार दिन पहले उन्हें हटाकर  मीडिया सेल भेजा गया था।

Oct 6, 2022

October 06, 2022

भारी वारिश के चलते जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

गोण्डा - बीते दो दिनों से लगातार हो रही वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने जिले के कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों को 7 से 8अक्टूबर तक बन्द रखने का आदेश जारी किया है।

Sep 16, 2022

September 16, 2022

अब 14 से 20 सितंबर के बीच कार्ड धारकों को मिलेगा खाद्यान्न

खाद्यान्न वितरण की अवधि माह की 14  से 20 सितंबर तक नियत की गयी है

गोण्डा- जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ  द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर माह जुलाई 2022 के सापेक्ष आवंटित 05 कि०ग्रा० प्रति यूनिट चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 14.09.2022 से दिनांक 20 09.2022 के मध्य वितरण हेतु निम्नवत् निर्देश निर्गत किये गये हैं।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आवंटित चावल का निःशुल्क वितरण दिनांक 14 सितंबर से प्रारम्भ होकर दिनांक 20 सितंबर तक सम्पन्न होगा। इस अवधि में अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 कि०ग्रा० चावल प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित किया जायेगा, राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि आगामी 20 सितंबर तक होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आवश्यक वस्तुओं का निर्वाध रूप से वितरण सुनिश्चित कराने हेतु उचित दर विक्रेताओं द्वारा द्वितीय वितरण चक्र के दौरान भी खाद्यान्न का वितरण कार्य प्रातः काल 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी रोकने हेतु समस्त उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर विकास विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में इस निर्देश के साथ लगायी गयी है कि नामित सभी नोडल अधिकारीगण सम्बन्धित दुकान पर अपनी उपस्थिति व अपनी देख-रेख में सम्बन्धित कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराना जाना सुनिश्चित करेगें, साथ ही प्रत्येक 08-10 दुकानों पर ब्लॉक / तहसील / जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए नियत तिथियों में भ्रमणशील रहकर नियमानुसार खाद्यान्न वितरण कराये जाने एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों / नोडल अधिकारियों से वितरण आख्याएं प्राप्त कर सम्बन्धित तहसील के आपूर्ति कार्यालय अथवा उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगें। सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक द्वारा  वितरण की रिपोर्ट संकलित करते हुए जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। नामित समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपर्युक्त दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करेगें।  जिलाधिकारी ने कहा कि किसी उपभोक्ता अथवा जनसामान्य को किसी विक्रेता के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकयात हो तो जिला पूर्ति कार्यालय / सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में घटतौली/अनियमितता किये जाने की शिकायत प्रकाश में आती है, तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

September 16, 2022

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

गोण्डा-पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-05 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

04 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार- 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोंडा के थाना तरबगंज पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।

Sep 2, 2022

September 02, 2022

मतदेय स्थलों पर 04 एवं 25 सितम्बर को विशेष कैम्प,आधार नम्बर से जुड़ेंगे मतदाता पहचान पत्र

मतदेय स्थलों पर 04 एवं 25 सितम्बर को विशेष कैम्प,आधार नम्बर से जुड़ेंगे मतदाता पहचान पत्र 


आर के मिश्रा
गोण्डा।।जनपद गोण्डा के अपर जिला  मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी 100 प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों / राजकीय विभाग / अर्द्धशासकीय संस्थाओं / बैंक/ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी / कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अवगत कराना है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्र करने हेतु समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01अगस्त,2022 से घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र करने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन फार्म-6बी भरने हेतु ERO Net, NVSP Portal, GARUDA app & VHA (Voter Helpline app) इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-6बी0 किये जाने की सुविधा भी आयोग द्वारा प्रदान की गयी है, साथ ही मतदाताओं के सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 04 सितंबर,2022 (रविवार) तथा 25 सितंबर,2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा।
        उन्होंने जनपद के समस्त मतदाता को जागरूक कर अपील करते हुए कहा है कि अपनी स्वैच्छा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर अंकित करके. • हार्डकापी में अपने बूथ लेविल आफिसर/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों / ऑन लाईन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Aug 27, 2022

August 27, 2022

भौरीगंज के सरयू तट पर भदई गंगा पर्व को अव्यवस्थाओं के बीच स्नान को विवश रहे श्रद्धालु,

भौरीगंज के सरयू तट पर भदई गंगा पर्व को अव्यवस्थाओं के बीच स्नान को विवश रहे श्रद्धालु, 

***स्नान घाट पर लगी काई के चलते श्रद्धालु फिसलकर हो जाते चोटिल.....

आर के मिश्रा
गोण्डा। परसपुर क्षेत्र में भदई गंगा स्नान को लेकर भाद्रपद कृष्णपक्ष अमावस्या को श्रद्धालुओं ने पावन सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने सरयू मैया को पुष्प अर्पित करके पूजा पाठ स्नान ध्यान किया।विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत भौरीगंज स्थित सरयू तट पर शनिवार को स्नानार्थियों की काफी भीड़ रही हैं। जिम्मेदार अफसरों व जनप्रतिनिधियों के निरंकुशता के चलते भौरीगंज के सरयू तट पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा है। सरयू तट के सीढ़ियों पर शैवाल काई चिकनाहट के चलते कई श्रद्धालु अचानक फिसल गये। और कई स्नानार्थी गिरकर चोटिल भी हो गये।  कई लोगों ने बताया कि सरयू तट पर सीढ़ियों की चिकनाहट के चलते श्रद्धालुओं को फिसलन का शिकार होना पड़ा। कई लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि स्नान पर्व के दौरान दुकानदार लोगों से अनावश्यक वसूली की जाती है। जिससे फल मिठाई दुकान व फूल माला के दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका कोई पुरसाहाल नहीं है। घाट पर दुकानदारों से अनावश्यक वसूली का मामला भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है।

Aug 21, 2022

August 21, 2022

पृथ्वीनाथ मन्दिर के मुख्य द्वार पर ताला,श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में परेशानी

पृथ्वीनाथ मन्दिर के मुख्य द्वार पर ताला,श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में परेशानी


आर के मिश्रा
गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मन्दिर के मुख्य द्वार पर आपसी विवाद के चलते ताला जड़ दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद गोण्डा क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडवकालीन पृथ्वीनाथ मन्दिर पर विगत तीन दिन पहले मन्दिर पर पूजन अर्चन एवम अधिकार जताने के विवाद को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई थी। जिसमे मन्दिर के पुजारी दयाशंकर द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है विपक्षीगणों ने एकराय होकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किया तथा जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने पीड़ित पुजारी की तहरीर पर खरगूपुर क्षेत्र के पचरन गांव निवासी 14 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इसी घटना से क्षुब्ध शुक्रवार की रात मन्दिर कर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।सिर्फ निकास द्वारा से मन्दिर के गर्भगृह तक पहुंचने हेतु द्वार खोला गया है। वहीं मन्दिर पुजारी जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मन्दिर परिसर में हुए विवाद के चलते कोई अप्रिय घटना न कारित होने पाए इसी के दृष्टिगत मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है।थानाध्यक्ष खरगूपुर कुबेर तिवारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गयी तहरीर के माध्यम से 14 लोंगों के खिलाफ विधिसंगत कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर जाँच की जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विवाद की सूचना के पश्चात मन्दिर परिसर में सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।

Aug 16, 2022

August 16, 2022

मां वाराही न्यूज़ के तृतीय स्थापना दिवस आयोजित की गई कविगोष्ठी

मां वाराही न्यूज़ के तृतीय स्थापना दिवस आयोजित की गई कविगोष्ठी

आर के मिश्रा
गोण्डा।। ब्लॉक मुख्यालय कर्नेलगंज के सभागार में माँ वाराही न्यूज़ का तृतीय स्थापना दिवस माननीय अवधेश सिंह की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके तहत एक कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि एवं साहित्यकार याकूब अज्म के द्वारा किया गया। बताते चलें कि मां वाराही न्यूज की शरुवात स्वतन्त्रता दिवस के दिन ही की गई थी। जिसके तहत आज 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर्व के साथ मां वाराही न्यूज़ के प्रधान संपादक सुभाष सिंह के नेतृत्व में तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आईजी होमगार्ड्स रंजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां हंसवाहिनी सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करने के उपरांत लल्लन सिंह पंवार ने वीणावादिनी मात सरस्वती जी की वंदना करते हुए कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। ततपश्चात उपस्थित तमाम प्रकार की रचनाओं का भंडार लिए कवि जयदीप सिंह सरस्,अवधेश सिंह अवधेश, कृष्ण कुमार सिंह दीप, सहित अन्य कवियों ने अपने काव्यपाठ एवम रचनाएं प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम के अतिथिगणों ने मां वाराही न्यूज़ के पत्रकारों को बेहतर खबरों को कवरेज करने तथा जनता के बीच प्रसारित करने के लिए प्रधान संपादक को बधाई देते हुए और अधिक विस्तार करने एवं सदैव खबरों की श्रंखला में अग्रणी भूमिका कायम रखने हेतु आशीष प्रदान किया। इस स्थापना दिवस के अवसर पर परसपुर विकास मंच अध्यक्ष डॉ0 अरुण कुमार सिंह,वैज्ञानिक प्रदीप सिंह,निरीक्षक राकेश सिंह,डॉ0 सुनील सिंह,के0डी0सिंह,अंजनी कुमार दुबे,डब्बू सिंह प्रधान,मनमोहन सिंह प्रवक्ता,अशोक कुमार शुक्ला पत्रकार, शिवानन्द जायसवाल पत्रकार, राजकुमार मिश्रा,रितेश गुप्ता,धर्मराज गोस्वामी, राजन कुशवाहा,अनुराग सिंह सहित दर्जनों पत्रकार बन्धु एवम क्षेत्रीय गणमान्यजन मौजूद रहे।

Aug 8, 2022

August 08, 2022

डीएम के आह्वान पर आई.एम.ए. भी मनाएगा आजादी का जश्न

डीएम के आह्वान पर आई.एम.ए. भी मनाएगा आजादी का जश्न


हर घर तिरंगा कार्यक्रम में होगी बढ़-चढ़कर भागीदारी*

आर के मिश्रा
गोण्डा।।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान में जिले के मेडिकल एसोसिएशन की भी बढ़ चढ़कर भागीदारी होगी। डीएम डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आह्वान पर एसोसिएशन द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित हो रही आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर हर घर तिरंगा अभियान के भागीदारी की जायेगी।
   बताते चलें कि जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार के आह्वान पर जिले में स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा गोंडा के अध्यक्ष डॉक्टर जी.के. सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल/ नर्सिंग होम के संचालकों से आग्रह किया है कि दिनांक: 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने तथा आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। आई. एम. ए द्वारा अपने चिकित्सालय/ नर्सिंग स्टाफ व जनसामान्य में नि:शुल्क झंडा वितरण किया जाएगा। जिससे कि सभी नगरवासी अपने घरों पर तिरंगा फहरा सकें।

Aug 7, 2022

August 07, 2022

पम्पिंगसेट इंजन में साड़ी फंसने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

पम्पिंगसेट इंजन में साड़ी फंसने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

आर के मिश्रा
गोण्डा।।थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज अन्तर्गत जफरापुर गांव में खेत में सिंचाई कर रही एक महिला की पंपिंग सेट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह खेत में पानी भरने के बाद मृतक राजपति इंजन बंद करने गई थी कि तभी इंजन की कपलिंग में साड़ी फँस जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गई।आनन फानन में चोटिल महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।मृतका के पुत्र जगन्नाथ की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बावत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज  मुकेश पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय पीएम भेज दिया गया है।

Aug 5, 2022

August 05, 2022

समाजसेवी रुचि मोदी ने कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को बैग सहित शिक्षण सामग्री किया वितरित

समाजसेवी रुचि मोदी ने कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को बैग सहित शिक्षण सामग्री किया वितरित

आर के मिश्रा
गोण्डा।। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मसकनवा में शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 20 बालिकाओं को समाजसेवी रूचि मोदी ने शिक्षण सामग्री, बैग, जूता, मोजा, कापी आदि वितरित किया। उन्होने कस्तूरबा से आठवीं कक्षा पास कर जीजीआईसी मसकनवा में नौवीं कक्षा में दाखिला लेने वाली 19 छात्राओं तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की कक्षा छः की बीस छात्राओं को बैग, जूता मोजा, कापी आदि शिक्षण सामग्री प्रदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी रूचि मोदी  ने कहा की पढ़ी लिखी लड़कियां ही देश और समाज को आगे ले जाती हैं। बालक और बालिकाओं दोनों को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की अगर किसी भी लड़की को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक या अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी होती है। तो वह बेझिझक होकर सम्पर्क करें। उनकी पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर पर वार्डन सुनीता देवी, विनीता कुशवाहा, अमरेंद्र पांडेय, मीनू, कामिनी, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
August 05, 2022

लैब असिस्टेंट के स्थानांतरण पर डॉ0 सहित अन्य स्टाफ ने दी विदाई

लैब असिस्टेंट के स्थानांतरण पर डॉ0 सहित अन्य स्टाफ ने दी विदाई

आर के मिश्रा
गोण्डा।।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसकनवा में लैब असिस्टेंट पद पर कार्यरत विनोद पाठक का लखीमपुर खीरी स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को उनका बिदाई समारोह किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 करुणा गुप्ता ने उन्हे घड़ी भेंट करते हुए व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। डॉ0 गुप्ता ने कहा की एलए विनोद पाठक ने जिस तरह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार करने की व्यवस्था में सहयोग दिया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा की वह आशा करती है की एलए विनोद पाठक लखीमपुर खीरी में भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा में सहयोग दिलाने का प्रयास करेंगे। एलए विनोद पाठक ने वर्ष 1999 से छपिया ब्लाक अन्तर्गत पीएचसी बभनान, सीएचसी छपिया, पीएचसी मसकनवा पर तैनात रहे हैं। इस अवसर पर डॉ0 डीसी वर्मा,फार्मासिस्ट रमेश यादव, एलए छांगुर प्रसाद, स्टाफ नर्स सुनीता त्रिपाठी, सतेंद्र तिवारी, रोहित दुबे, शशि कुमार, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Aug 4, 2022

August 04, 2022

मैजापुर चीनी मिल में ईंट भट्ठा मजदूर की करंट लगने से मौत,

मैजापुर चीनी मिल में ईंट भट्ठा मजदूर की करंट लगने से मौत,

आर के मिश्रा
 गोंडा।मैजापुर चीनी मिल परिसर में बारिश के चलते ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ में फंस जाने पर उसे बाहर निकालने के दौरान अचानक ईंट भट्ठा मजदूर विद्युत करंट की चपेट में आ गया। इससे एकबार फिर मैजापुर चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसा गोण्डरी के मंगलपुरवा निवासी 21 वर्षीय राहुल शुक्ला पुत्र स्व0 सदानन्द शुक्ला की मैजापुर मिल में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे ने भाग कर अपनी जान बचाई ।परिजनों के मुताबिक राहुल शुक्ला परसा गोण्डरी स्थित एक भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। आज ईंट से लदी ट्राली के साथ वह थाना कटरा बाजार क्षेत्र स्थित मैजापुर मिल में ईंट उतारने के लिए गया था। मिल के अन्दर ट्राली धंस गयी। इससे वह उसको निकालने के प्रयास में नीचे उतरते समय करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।हालांकि मिल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसको तत्काल सीएचसी कटरा पहुँचाया। वहां के डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रफेर कर दिया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
August 04, 2022

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक बृद्ध की मौत, दूसरा घायल

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक बृद्ध की मौत, दूसरा घायल

आर के मिश्रा
गोण्डा।।थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनी कला के याकूब गंज बाजार में आज हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई वहीं दूसरा 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार याकूब गंज बाजार में ट्रांसफार्मर के ऊपर लगा 11000 बोल्टेज का हाई टेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया जिससे  नाई की दुकान पर काम करने वाला 60 वर्षीय समीउल्लाह पुत्र कल्लू  निवासी शेख पुरवा मौजा उज्जैनी कला की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति लल्लू पुत्र लतीफ उम्र 50 वर्ष निवासी बोधी पुरवा मौजा उज्जैनी कला गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कस्बे में कोहराम मच गया वह काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होकर तार टूटने की सूचना दूरभाष द्वारा विद्युत उपकेन्द्र को दी गयी।

Aug 2, 2022

August 02, 2022

नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुड़िया पीटकर उठाया त्यौहार का आनंद

नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुड़िया पीटकर उठाया त्यौहार का आनंद

आर के मिश्रा
गोण्डा ।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विभिन्न गाँव में मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर नाग पूजा के साथ- साथ गुड़िया का त्यौहार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गुड़िया पर्व के अवसर पर कन्याओं ने कपड़े की छोटी- छोटी गुड़िया तैयार किया। और सूरज ढलने की सांध्य बेला में चौक चौराहे व खुले मैदान में पहुँचकर गुड़िया को जमीन पर डाल दिया। जिसे नौनिहाल भाईयों व बच्चों ने पीटकर उत्सव मनाया। भाईयों ने डंडों से उन गुड़ियों की खूब पिटाई करके खुशियां मनाई। मान्यता है कि गुड़िया त्यौहार को शादी शुदा बहनों के ससुराल में उपहार स्वरूप खाद्यान्न व मिष्ठान भेजने की परंपरा है। तथा इस दिन शादी शुदा बहने अपने मायके में पहुँचकर खुशियों में शामिल होती हैं। बाग बगीचों में पेड़ की शाखाओं पर झूला डालकर झूलने की परंपरा है। इस दौरान महिलाएं बच्चियां व बच्चे पारंपरिक सावन गीत, मल्हार, कजरी आदि गाती हुई झूले को पेंग मारकर झूलती हैं। हंसी ठिठोली व झूला गीत गाती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, जनमेजय अर्जुन के पौत्र राजा परीक्षित के पुत्र थे। जब जनमेजय ने पिता की मौत की वजह सर्पदंश जाना, तो उन्होंने बदला लेने के लिए सर्पसत्र नामक यज्ञ का आयोजन किया। नागों की रक्षा के लिए यज्ञ को ऋषि आस्तिक मुनि ने श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन रोक दिया। और नागों की रक्षा किया। जिससे तक्षक नाग के बचने से नागों का वंश बच गया। आग के ताप से नाग को बचाने के लिए ऋषि ने उन पर कच्चा दूध डाल दिया था। मान्यता है तभी से नागपंचमी मनाई जाने लगी। और नाग देवता को दूध चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई।
August 02, 2022

अज्ञात वाहन की ठोकर से 50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से 50वर्षीय अधेड़ की हुई मौत

आर के मिश्रा
गोण्डा।।थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत बहलोलपुर बाजार में एक सख्स को अज्ञात चौपहिया वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। इलाज को ले जाते वक्त जख्मी व्यक्ति की रास्ते मे हुई मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बहलोलपुर गांव निवासी खुशीराम ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा है कि उनके करीब 50 वर्षीय पिता हजारीलाल गोंडा बलरामपुर राजमार्ग पर बहलोलपुर बाजार मे मंगलवार सुबह अपनी दुकान के बाहर मौजूद थे। इसी बीच तेज रफ्तार एक चौपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर उनको ठोकर मार दी। इस दौरान वह गम्भीर रूप से घायल हो गये और इलाज के लिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने कहा कि तहरीर के तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Aug 1, 2022

August 01, 2022

लड़को के आपसी विवाद में चला चाकू,चार घायल

लड़को के आपसी विवाद में चला चाकू,चार घायल

आर के मिश्रा
गोण्डा।।मसकनवा कस्बे मे लडको के आपसी विवाद में रविवार की देर रात चाकू बाजी की घटना घायल हुए चार युवको को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में लडको के आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना मे हर्ष कौशल 19,दीपांशु कौशल18,पियूष 18,शूजल कौशल 15 को चाकू  लगने से घायल हो गये है। पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के वास्ते जिला अस्पताल भेज दिया है। इस बावत थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया है कि चाकू बाजी की घटना मे चार युवक घायल हुए है सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।तहरीर मिलते ही घटना में शामिल आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कस्बे में हुई चाकू बाजी के घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार ने सर्राफा गली पहुंच कर मामले की गहनता से पड़ताल किया।