15 मई को पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों में एक साथ होगी बैठक
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कोविड ऐसी बीमारी से चलते लंबे समय से जूझते हुए संपन्न हो गई। प्रदेश सरकार इस बार एक नई व्यवस्था करने जा रही है, जिसमें संपूर्ण प्रदेश की ग्राम सभाओं में एक ही दिन बैठक आयोजित की जाएगी।उसी के पास शपथ ग्रहण होते ही गांव की सरकार सत्तासीन हो जाएगी उत्तर प्रदेश में मार्च माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके बाद अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी थी। इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए बहुत ही कम समय मिला था। फिर भी प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकते हुए चुनाव लड़ा। पहले चरण के मतदान के लिए 15 अप्रैल को संपन्न हुआ इसी के साथ चलते प्रदेश में 5 चरणों में हुए, पंचायत चुनाव का अंतिम चरण वन 30 अप्रैल को हुआ। तथा 2 मई को मतगणना शुरू हुई सभी जनपदों में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए लेकिन प्रशासन इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ा, कि चुनाव ड्यूटी में लगे सैकड़ों कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके चलते कई कर्मचारियों की मौत भी हो गई । हर 2 मई को मतगणना शुरू हुई और 3 मई शाम तक जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम सभा सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिए गए थे। जिन गांव में दो तिहाई सदस्य नहीं होंगे वहां ग्राम प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ।
No comments:
Post a Comment