परसपुर/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थानान्तर्गत एक गाँव मे अज्ञात कारणों से एक 16 वर्षीय लड़की द्वारा फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुँची शाहपुर पुलिस चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।बताया गया कि,शाहपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रेकसडिया के मल्लाहन पुरवा गाँव निवासी बसंतलाल की 16वर्षीय पुत्री रमली उर्फ रामललीदेवी ने अपने घर के बाहर रखे एक मड़हे में अपने दुपट्टे के सहारे बीती रात्रि में फांसी लगा ली,सुबह उसका शव श रात फंदे लटकता हुआ देखा गया तो घटना की सूचना पुलिस की दी गयी। चौकी प्रभारी प्रेमानन्द ने बताया कि शव को पीएम हेतु भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Mar 22, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment