Mar 22, 2020

कोरोना सन्दिग्ध व्यक्ति को ले गयी स्वास्थ्य टीम,खांसी, जुकाम व बुखार से था पीड़ित ।

गोंडा - मनकापुर क्षेत्र अन्तर्गत धुसवा खैहारी गाँव मे राम मनोहर नामक युवक के खांसी बुखार तथा जुकाम से पीड़ित तथा बम्बई से लौटे के गांव पहुंचने पर गाँव मे अफरा तफरी मच गई, उसके कोरोना सन्दिग्ध होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे ले जाकर उसका चेकप कराया गया तो जाँच में उसे निगेटिव पाया गया।

No comments: