Feb 29, 2020

सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाया काला झंडा, हुई धुनाई, देखें वीडियो।



प्रयागराज - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काला झण्डा दिखाकर विरोध जताया, तो वहाँ कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी।इसी दौरान वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी तरह सपा कार्यकर्ताओं को भीड़ से बाहर निकाला गया। प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिव्यांग और बुजुर्गों को सहायक उपकरण बांटे जाने का कार्यक्रम चल रहा था,इसी दौरान वहां पहले से बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाषण दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाया।जिससे आक्रोशित वहां मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह काला झंडा दिखा रहे उन युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की।इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से बड़ी मशक्कत करके उनकी जान बचाई और उन्हें भीड़ से बाहर निकाल कर उनको हिरासत में ले लिया । पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूँछताक्ष की गई।

No comments: