स्थानीय कोतवाली क्षेत्र चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत काशीपुर गाँव मे एक महिला ने घर मे फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताविक चचरी चौकी अन्तर्गत काशीपुर हरिपाल पुरवा में आँचल पत्नी सन्तबख्श 24 वर्ष ने अपने छप्पर के घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुँच गये। और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि,मृतका के पति व अन्य परिवारीजन रोटी-रोजी के लिये बाहर रह कर मेहनत मजदूरी कर रहे हैं।उन्हें फोन से घटना की सूचना दी गयी है।
Feb 29, 2020
24 वर्षीय महिला ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,5 माह का है एक दुधमुहा बच्चा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment