करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुढ़वलिया गाँव उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जब किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को गाँव मे दो समुदायों के बीच विवाद होने की भ्रामक सूचना दी गई। कुछ ही देर में गाँव वर्दीधारियों की छावनी बन गया।बताया जा रहा है कि स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़वालिया मे आयुष वर्मा द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी कि गांव में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया है और करीब सैकड़ो लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। डायल 112 पर दी गयी इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया, वरिष्ठ उपनिरिक्षक राकेश कुमार सिंह पूरे दल-बल के साथ पहुँच गये।डायल 112 की भी गाड़ियां मौके पर पहुँची, देखते ही देखते बुढ़वलिया गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। प्रभारी कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जब पहुंची तो वहां पर इस तरह का कोई विवाद प्रकाश में नहीं आया बल्कि वहाँ विवाद केवल बिजली का कनेक्शन इधर से उधर जोड़ने का पाया गया।उन्होंने बताया कि गाँव के आयुष वर्मा द्वारा पुलिस को भ्रामक सूचना देकर विवाद पैदा करने कोशिश की गई। जिसमें विवाद करने वाले ग्राम बूढ़वलिया निवासी आयुष वर्मा उर्फ पंकज वर्मा पुत्र फूलचंद वर्मा 20 वर्ष विक्रम वर्मा पुत्र ओंकार वर्मा उम्र 23 वर्ष तथा शान मोहम्मद उर्फ सानू पुत्र आशिक मदार 30 वर्ष को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।जिसमें पंकज वर्मा वर्मा स्थानीय सरयू डिग्री कालेज का छात्र बताया जा रहा है।
Feb 29, 2020
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ बुढ़वलिया गाँव,अफवाह फैलाने के जुर्म में 3 लोगो को पुलिस ने भेजा जेल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment