Mar 1, 2020

कोतवाली पुलिस के भीष्मपितामह,सादगी के प्रतीक SI बघेल की विदाई में भावुक हो उठे लोग।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली में करीब एक वर्ष से तैनात रहे उपनिरिक्षक बीरपाल सिंह बघेल की विदाई समारोह में पुलिस कर्मियों का जमावड़ा लग गया।लोगो ने उन्हें माला पहनाकर और अंगवस्त्र तथा स्मृति स्वरूप उपहार भेंटकर उनका स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनायें  दी।
विभागीय कार्यो में महारत हासिल उपनिरिक्षक बीरपाल सिंह बघेल को उनके कार्यकाल के दौरान करनैलगंज पुलिस खासकर जूनियर उपनिरिक्षको के लिये एक आदर्श शिक्षक की भूमिका में देखा गया।उन्होंने करनैलगंज में अपनी सेवा के दौरान जूनियर उपनिरिक्षको तथा पुलिस कर्मियों को एक शिक्षक की तरह प्रशिक्षित करने के साथ विभागीय कार्यो के लिये दक्षता प्रदान करने का कार्य किया, और वह प्रत्येक क्षण  अपने सहयोगियों के लिये सहज रहे।
पुलिसकर्मियों के लिये सदैव एक गुरु के साथ ही साथ एक अभिभावक की भूमिका में रहने के नाते लोगों द्वारा उन्हें भीष्मपितामह की उपाधि मिली। सादगी,ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक व मूल रूप से जनपद देवरिया के ग्राम व पोस्ट अहिरौली बघेल,थाना बनकटा निवासी बीरपाल सिंह बघेल ने पुलिस सेवा का श्रीगणेश जनपद आजमगढ़ में 30.9. 1979 में आरक्षी पद से किया और अपनी कार्यशैली व कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत लगातार आगे बढ़ते हुये वह उपनिरिक्षक पद पर पहुँचकर सेवामुक्त हुये,
आजमगढ़,बस्ती,सिद्धार्थनगर में सेवा देने के बाद 2017 में उनकी तैनाती गोण्डा में हुई, यहाँ भी उन्होंने धानेपुर, मनकापुर में रहने के बाद 5 मार्च 2019 को करनैलगंज कोतवाली में आमद करायी,और कल 29 फरवरी को यहीं से सेवामुक्त हुये। शनिवार को चौरीचौराहा स्थित प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के फॉर्म हाउस पर आयोजित विदाई समारोह में लोग भावुक हो उठे। इस मौके पर देहात कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने उनके कार्यो की सराहना करते हुये उनके साथ बीते पलो को साझा किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दीं,वरिष्ठ उपनिरिक्षक राकेश कुमार सिंह,नागेश्वरनाथ पटेल,  बृजेश कुमार गुप्ता तथा मो जैद सिद्दीकी ने भी उनके कार्य व्यवहार की प्रसंशा करते हुये उन्हें उपहार भेंट करके उनका हौसला अफजाई की।विदाई समारोह में उपनिरिक्षक अजय कुमार पाण्डेय, शाहपुर चौकी इंचार्ज प्रेमानन्द,बालपुर चौकी इंचार्ज जयहरी मिश्रा, मो आलम,सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार पाटिल,कौशल किशोर भार्गव,मनोज कुमारअरुण कुमार गौतम,भूपेंद्र सिंह, जागेश्वर गौड़,अखण्ड प्रताप सिंह, उग्रसेन ,सत्य प्रकाश शर्मा, गोविंद कुमार,राकेश यादव, राजेश सोनी पत्रकार, सराफा व्यवसायी पिंटू मिश्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

No comments: