अम्बेडकरनगर -
पुलिस विभाग में आत्महत्त्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीँ ले रहा है,विगत दिनों गोण्डा निवासी एक सिपाही के लखनऊ में आत्महत्त्या के बाद अब गोण्डा जिले के उमरीबेगमगंज निवासी बब्बू मिश्रा का शव सन्दिग्ध परिस्थितियो में लटकता हुआ मिला। जनपद अम्बेडकर नगर के जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बू मिश्रा का शव उनके आवास में फंदे से लटकता मिला। उंक्त घटना की जानकारी तब हुईं जब जिला की एस ओ जी टीम के जवान ने द्वारा क्षेत्र में कहीं दबिश देने के लिये प्रभारी थाना बब्बू मिश्रा को कई बार फोन किया गया,और जवाब ना मिलने पर टीम के जवान ने खुद उनके आवास जाकर देखा तो उनके कमरे में उनका शव लटकता मिला।
बताया जा रहा है कि वह आवास में अकेले ही रहते थे । मृतक बब्बू मिश्रा जनपद गोंडा के थाना बेगम गंज अन्तर्गत अकौली उमरी बेग के रहने बाले थे ।घटना की सूचना पर एस पी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लगे हुये हैं। इससे दो माह पूर्व भी इसी थाना में प्रेम प्रसंग में महिला सिपाही अनीता कुमारी ने भी आत्म हत्या कर ली थी ।

No comments:
Post a Comment