दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली से अब तक की बड़ी खबर सामने आई है, सूत्रों के अनुसार दिल्ली हिंसा में अब तक 10 की मौत हो चुकी है ।वहीं 186 लोगो के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिसमें 56 पुलिस कर्मी शामिल,130 आम नागरिक तथा दो आईपीएस अधिकारी भी हिंसा में घायल बताये जा रहे हैं।दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। मामले में DCP शाहदरा को भी हैड इंजरी है।उधर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। दिल्ली हिंसा में उपद्रवियों पर अब तक 11 FIR दर्ज की जा चुकी है।कई लोगो को हिरासत में लिया गया है। सँकरी गलियों की वजह से दिक्कत आ रही है।कपिल मिश्रा के मामले की भी जांच होगी। और अब ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है ।
Feb 26, 2020
दिल्ली से बड़ी खबर, दिल्ली हिंसा में10 की मौत,186 घायल,56 पुलिस कर्मी,2आईपीएस शामिल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment