Dec 20, 2025

05 श्रमिकों को वितरित किये गये हितलाभ धनराशि के स्वीकृति पत्र

 05 श्रमिकों को वितरित किये गये हितलाभ धनराशि के स्वीकृति पत्र

बहराइच । तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में श्रम विभाग बहराइच द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा नवीनीकरण हेतु आयोजित किये गये शिविर के माध्यम से 71 श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण तथा आधार सत्यापन किया गया। शिविर के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 03 श्रमिकों को रू. 1.65 लाख तथा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 02 श्रमिकों रू. 57 हज़ार हितलाभ धनराशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती पूजा चौधरी, सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

                   

No comments: