करनैलगंज/ गोंडा - विगत दिनों शीशामऊ एसबीआई शाखा के फील्ड ऑफिसर की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, जिसमें आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सीसामाऊ की तरफ से कोतवाली में दर्ज कराये गये मामले मे बताया गया है कि,अंकुर चौधरी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शीशामऊ में फील्ड ऑफिसर के पद पर विगत फरवरी 2019 से तैनात थे ,जिनकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में उनके गोण्डा स्थित कमरे में मिली थी। उन्हें दस लाख तक ऋण स्वीकृत करने व उसकी देखभाल का दायित्व था। इसी के बाद शाखा लेखा परीक्षण में ज्ञात हुआ कि, मृतक अंकुर चौधरी ने बैंक के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी करके तत्कालीन मैनेजर मूल नारायन वर्मा व सहायक चन्दन निगम के पासवर्ड का दुरुपयोग करके दिनारी की फर्म मीना शाह ट्रेडर्स के प्रो जमीर आलम,उमेश तिवारी व उनकी पत्नी अनीता तिवारी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट कडरू जोकि बैंक की शाखा में किराए पर जनरेटर उपलब्ध कराते हैं शिव बहादुर सिंह निवासी पांडे चौराहा जो शाखा में कांट्रैक्ट पर कार्यरत है, अवधेश शुक्ला निवासी निकट रघुकुल विद्यापीठ,आईटीआई रोड़, सिविल लाइंस गोंडा अमरेंद्र कुमार तिवारी खडकी पट्टी के खाताधारकों के साथ एक सुनियोजित तरीके से आपस में सांठगांठ कर बैंक के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी करते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया वह अलग-अलग कार्यदिवसों में कई बार धनराशि स्थानांतरित की गई। इस तरह कुल मिलाकर 40 लाख रुपए की धनराशि दूसरे लोगो से सांठगांठ करके भेजी गई। मामले में शाखा प्रबंधक संजीव खन्ना द्वारा मुक़दमा दर्ज कराए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि, फील्ड ऑफिसर अंकुर चौधरी द्वारा भेजी गई धनराशि का सम्बन्धित खातेदारों द्वारा आहरण भी कर लिया गया है।
Feb 25, 2020
शीशामऊ फील्ड ऑफिसर की आत्महत्या में नया मोड़,6 नामजद,40 लाख का गमन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment