Feb 26, 2020

बलरामपुर फाउंडेशन आया आगे, टीवी मरीजो का बांटा पोषण सामग्री।

करनैलगंज/ गोण्डा- बुधवार को तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बलरामपुर फाउंडेशन  मैज़ापुर चीनी मिल के ,जी एम आर के मिश्रा द्वारा टी वी मरीजो को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस मौके पर बलरामपुर फाउंडेशन/ मैज़ापुर चीनी मिल के  प्रबंधक आर के मिश्रा की मौजूदगी में अस्पताल के अधीक्षक सन्त प्रताप वर्मा व डॉ आलोक कुमार द्वारा राशन व पोषण खाद्य सामग्री वितरित करके क्षय रोगियों को जागरूक किया गया। डॉ सन्त प्रताप वर्मा द्वारा बताया गया कि इस बीमारी में सजगता व जारूकता बहुत जरूरी है,दवा का पूरा कोर्स करके टी वी रोग से पूरी तरह से छुटकारा पाया जा सकता है। इस दौरान टीवी मरीजो को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये। STS  राहुल कुमार ने बताया कि, मैज़ापुर मिल प्रबंधन द्वारा गोद लिये गये अस्पताल के पाँच मरीजो का पोषण व्यय वहन करने का जिम्मा लिया गया है। जब तक मरीज स्वस्थ नहीं होंगे तब तक इनका पोषण व्यय व देखरेख मिल प्रबंधन द्वारा किया जायेगा।इस मौके पर डॉ कुनाल,STS  राहुल कुमार,समाजसेवी निरंकार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: