गोण्डा - जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की स्टेट रैंकिंग में जनपद गोण्डा को देवीपाटन मण्डल में प्रथम तथा 28 पायदान के उछाल के साथ 69वीं रैंक से बढ़कर 41 वीं रैंक मिली है।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कड़ी मेहनत और नियमित अनुश्रवण के परिणाम स्वरूप जिला विकास कार्यो में प्रदेश में जनपद गोण्डा को 41वीं रैंक मिली है, वहीं जनपद बलरामपुर को 44वीं, श्रावस्ती को 54वीं तथा बहराइच को 64वीं रैंक हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि विगत एक माह में मुुख्यमंत्री आवास योजना में 61 जनपदों के सापेक्ष जनपद गोण्डा 59वें पायदान पर था जो अब 21 अंकों के उछाल के साथ 38वें पर पहंुच गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में 67 जनपदो के सापेक्ष 63वें स्थान रहे जनपद को अब 26वीं रैंक मिली है। नरेगा में बिलम्ब भुगतान में प्रदेश के अन्तिम 05 जनपदों में शामिल रहे जिले को 12 अंकों की उछाल के साथ 64वां स्थान मिला है। एनआरएलएम मंे विगत माह के पूर्व तक मात्र 13 सीसीएल स्वीकृतियां थीं जबकि सीडीओ के प्रयास से एक साथ 126 सीसीएल आौर स्वीृकत की गई हैं।
मुुख्य विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में वे स्वयं एक-एक विभाग की समीक्षा कर रहे हैं तथा प्रतिदिन अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले माह तक जनपद को स्टेट रैंकिंग में और अच्छा स्थान मिलने की उम्मीद है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूरे मनोयोग के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment