Dec 20, 2025

फखरपुर थाना: जान से मारने की नियत से तमंचे के साथ हमला करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार

 फखरपुर थाना: जान से मारने की नियत से तमंचे के साथ हमला करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार

बहराइच/फखरपुर,जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस ने जान से मारने की नियत से तमंचे से हमला करने वाले एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह कार्रवाई एसपी बहराइच के निर्देश पर की गई।मुकदमा संख्या 437/25 धारा 115(2)/351(3)/352/125/109 बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त प्रमोद पुत्र श्रीपाल (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ऐमा दा. घरुवा शर्की, थाना फखरपुर, बहराइच को 19 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। घटना रुपये के लेन-देन के पुराने विवाद से जुड़ी बताई जा रही है।घटना का विवरणदिनांक 19.12.2025 को अभियुक्त प्रमोद ने प्रार्थी राजेश पुत्र मंगल, निवासी ऐमा दा. घरुवा शर्की तथा उनकी पत्नी व मामा पर लाठी-डंडों से हमला किया।गाली-गलौज दी, घर पर ईंट-पत्थरों से पथराव किया तथा जान-माल की धमकी दी।अंत में तमंचे से जान से मारने की नियत से गोली चलाने का प्रयास किया, जिसकी रिपोर्ट पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष की अगुवाई में गठित टीम ने अभियुक्त को मौके से दबोच लिया। तमंचा भी बरामद किया गया।गिरफ्तारी टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव वर्मा,उपनिरीक्षक अवधेश यादव,हेड कांस्टेबल अरविन्द यादव ,कांस्टेबल गौरव श्रीवास्तव,कांस्टेबल श्रीराम साहनी कांस्टेबल प्रमोद यादव,कांस्टेबल सुशील कुमार पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि अपराध की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

No comments: