गोण्डा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 570/2025 धारा 204, 308(5), 318(4),319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2)/61 (2 ) बीएनएस थाना को0 देहात जनपद गोण्डा से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 06 शातिर अभियुक्तों 1. त्रिलोकी पाण्डेय पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद पाण्डेय, 2. आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर पुत्र वासुदेव प्रसाद शुक्ला, 3. हरिओम दूबे पुत्र बिजेन्द्रनाथ दुबे, 4. प्रिंस मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा, 5. राहुल यादव उर्फ बब्लू पुत्र अनन्तराम, 6. मनोज मिश्रा पुत्र सरजू प्रसाद मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 कार UP 43 BL 5218, 02 अदद पुलिस आईडी कार्ड, सहित एक अदद कलश व 431 अदद सफेद धातु के सिक्के बरामद किये गये ।
जानिए पूरा मामला
दिनांक 18.12.2025 को थाना कोतवाली देहात पर उपेन्द्र सिंह उर्फ उपेन्द्र बाबा पुत्र जयविशुन सिंह निवासी ग्राम परमेश्वरपुर थाना दावथ जिला रोहतास बिहार जो वर्तमान में बाबाकुटी ठकुरापुर मे महंत धर्मदास व संजयदास के साथ रहते हैं ने लिखित सूचना दी कि 17.12.2025 को बाबा कुटी ठकुरापुर में नये मन्दिर निर्माण के लिये जे0सी0बी0 मशीन से खुदाई का कार्य करवाया जा रहा था उसी दौरान खुदाई मे मिट्टी से लिपटा हुआ एक ठोस धातु का कलश मिला जिसमें 509 सफेद धातु के सिक्के थे । दिनांक 18.12.2025 को दोपहर समय करीब 02.00 बजे उक्त कलश मे रखे सिक्के को कलश सहित कुटी की इनोवा गाडी मे रखकर वादी उपेन्द्र सिंह बालपुर बाजार जा रहा था कि रास्ते में परसपुर मोड पर एक मारुति कार जिसमें 04 से 05 लोग आये तथा गाडी रुकवाकर बोले कि वे लोग एस0टी0एफ0 से हैं, और उनकी गाडी को अपने साथ बालपुर जाट इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास ले जाकर पुलिस जांच के नाम पर धमकाते हुए सिक्कों से भरा कलश अपने गाड़ी में रखकर चले गये । प्रकरण के संबंध में वादी द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । आज दिनांक 20.12.2025 को थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना को कारित करने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे 01 कार UP43BL5218, 02 अदद पुलिस आईडी कार्ड, सहित एक अदद कलश व 431 अदद सफेद धातु के सिक्के बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में हुआ खुलासा
अभियुक्तगण से पूछताछ करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया कि ये सभी दोस्त हैं, दिनांक 17.12.25 को हरिओम दुबे जेसीबी चला रहे थे, तभी सफेद धातु के सिक्के खुदाई में निकले थे, यह देखकर उसके मन में लालच आ गया। सभी ने मिलकर सिक्कों को हड़पने की योजना बनाई और दिनांक 18.12.2025 की शाम के समय अभियुक्तों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत साधु की गाड़ी रुकवाकर स्वयं को STF अधिकारी बताते हुए फर्जी एवं कूटरचित पहचान पत्र दिखाए तथा उन्हें डराते-धमकाते हुए इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास ले गए। अभियुक्तों ने महंत व अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए और पुलिस कार्यवाही के नाम पर धमकाते हुए उनकी कार की डिग्गी में रखे सफेद धातु के सिक्कों से भरे कलश को जबरन अपने कब्जे में ले लिया और अपनी कार संख्या UP43 BL 5218 से लेकर मौके से फरार हो गए । अभियुक्तों ने बताया कि आज रात्रि में उक्त सिक्कों को बेचने की योजना बनाकर आपस में एकत्र हुए थे, किंतु पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. त्रिलोकी पाण्डेय पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद पाण्डेय 30 वर्ष नि0 बुधईपुरवा मोजा पूरेशिवा बख्तावर थाना को0 नगर गोण्डा
02. आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर पुत्र वासुदेव प्रसाद शुक्ला 37 वर्ष नि0 झंझरी ब्लाक बुधईपुरवा थाना को0 नगर गोण्डा
03. हरिओम दूबे पुत्र बिजेन्द्रनाथ दुबे 23 वर्ष नि0 केशवजोत मौजा बालपुर जाट थाना को0 देहात गोण्डा ।
04. प्रिंस मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा 28 वर्ष नि0 चाँदपुर टेपरा डेहरास मार्ग थाना को0 देहात गोण्डा
05. राहुल यादव उर्फ बब्लू पुत्र अनन्तराम 32 वर्ष नि0 शांतिपुरम कालोनी झंझरी ब्लाक थाना को0 नगर गोण्डा ।
06. मनोज मिश्रा पुत्र सरजू प्रसाद मिश्रा 38 वर्ष नि0 करनीपुर हाड़ीपुर थाना को0 नगर गोण्डा ।
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-570/2025 धारा 204, 308(5), 318(4),319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा ।
बरामदगी
01. 01 कार मारुति फ्रांक्स - UP 43 BL 5218
02. 01 अदद कलश
03. 431- सिक्के सफेद धातु के
03. 02 अदद पुलिस आईडी कार्ड
आपराधिक इतिहास अभियुक्त त्रिलोकी पाण्डेय
01- मु0अ0स0-06/2018, धारा 323, 427, 504, 506 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
02- मु0अ0स0-08/2018, धारा 323, 504, 506 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह
02. व0उ0नि0 कमल शंकर चतुर्वेदी,
03. उ0नि0 विजय बहादुर यादव,
04. उ0नि0 शैलेन्द्र यादव,
05. उ0नि0 वीरपाल सिंह,
06. हे0कां0 कमलेश यादव
07. उ0नि0 संदीप कुमार,
08. हे0कां0 शौकत अली,
09. उ0नि0 सौरभ कुमार,
10. हे0का0 प्रमोद विश्वकर्मा,
11. हे0का0 रामदास राठौर,
12. का0 जागेश्वर गौंड,
13. कां0 कलीम अली जैदी
14. कां0 संजय कुमार,
15. कां0 मनोज कुमार यादव।
No comments:
Post a Comment