रैन बसेरों व अलाव स्थलों का अधिकारी करें औचक निरीक्षण: डीएम
ठंड के दृष्टिगत गो आश्रय स्थलों में आवश्यक प्रबन्ध करने के दिये गये निर्देश
बहराइच । अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से रैन बसेरो तथा अलाव की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रिकाल में भ्रमण कर रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां पर रात गुज़ारने वाले व्यक्त्यिों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी रैन बसेरों में प्रकाश, पानी, शौचालय, बिस्तर इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अलावों का भी जायज़ा लें। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि समय से अलाव जलवाये जायें। ठंड व शीतलहरी के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा गया कि निराश्रितों और जरूरतमंदों को हर संभव राहत व मदद की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये। उप जिलाधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ज़रूरतमन्द व्यक्तियों को कम्बल का वितरण कराया जाय तथा आपदा प्रहरी ऐप पर लेखपाल के माध्यम से अलाव, रैन बसेरे व कम्बल वितरण की सूचना को अपलोड कराया जाय। एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शरद ऋतृ के दृष्टिगत गो आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशों हेतु बिछावन, अलाव की व्यवस्था की जाये तथा बाड़ों को त्रिपाल व टाट के पर्दे लगवा दिये जायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment