Feb 22, 2020

महाराजा देवीबक्श सिंह के नाम पर होगा गोण्डा मेडिकल का नाम,शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय।

गोण्डा - शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती केतकी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु मूल बजट 66 करोड़ तथा पुनरीक्षित बजट 45 करोड़, 17 लाख 67 हजार के अनुमोदन सहित गोण्डा में बनने वाले मेडिकल कालेज का नाम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी गोण्डा नरेश महाराजा देवीबक्श सिंह के नाम से रखे जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन हुआ।
जिला पंचायत की सामान्य बैठक का शुुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया। समीक्षा बिन्दुओं में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सड़क परियोजनाएं, पेयजल योजनाएं, पंचायतीराज, पशु पालन, उद्योग, भूमि संरक्षण, नहर विभाग, गन्ना विभाग, पूर्ति विभाग, निर्माण कार्यों, पेंशन योजनाओं, बेसिक शिक्षा, मत्स्य विभाग, बाल विकास विभाग, वन विभाग, दिव्यांगजन विकास विभाग सहित अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में  सर्वसम्मति से गोण्डा मेडिकल कालेज का नाम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गोण्डा नरेश महाराजा देवीबक्श के नाम से रखे जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन हुआ और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया गया।
आहुत बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में सख्ती के कारण 50हजार 186 डुप्लीकेट राशन कार्डों को निरस्त करने की कार्यवाही की गई तथा पीओएस मशीन और पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू हो जाने से खाद्यान्न कालाबाजारी की समस्या से निजात मिली है और कार्ड धारकों राशन भी मुहैया हो रहा है। इसी प्र्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 3लाख 86 हजार किसानों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है और लगभग डेढ़ लाख किसानों का डाटा वेरीफिकेशन पूर्ण हो जाने पर उन्हें भी लाभ मिलने लगेगा।
उंक्त बैठक में सड़कों की मरम्म्त के प्रकरणों में बालपुर-परसपुर मार्ग तथा कटहाघाट से डेहरास प्रधानमंत्री सड़क योेजना के मार्ग को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गये। गन्ना मूल्य भुगतान के मामले में फिसड्डी बजाज चीनी मिल कुन्दुरखी द्वारा भुगतान न शुरू किये जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। वहीं विधायक कटरा श्री बावन सिंह द्वारा मैजापुर मिल में घटतौली की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए गए।पेयजल की समीक्षा में एक्सईएन जल निगम द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा आगामी वर्ष 2024 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक बस्ती को पेयजल आपूर्ति से संतृप्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उद्योगों के स्थापन हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ऋण बैंको द्वारा स्वीृकत न किये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते ऐसे लापरवाह बैंक प्रबन्धकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं।
     बैठक में विधायक कटरा बावन सिंह,विधायक गौरा प्रभात वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह,विधायक तरबगंज प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय,विधायक सदर प्रतिनिधि अजय सिंह, करनभूषण सिंह, शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि अजीत सिंह,प्रोफेसर आर0बी0 सिंह बघेल,अम्बरीश दत्त सिंह, धरमपाल सिंह,आशीष मिश्र, भवानीभीख शुक्ल सहित विभागीय अधिकारीगण तथा जिला पंचायत सदस्यगण रहे।

No comments: