लखनऊ - दिल्ली में मिली सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाह सीधे उत्तर प्रदेश पर दिख रही है।केजरीवाल सरकार के विकास कार्यो की अब यूपी में चर्चा होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को आधार बनाकर उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करने और पार्टी के लिये जमीन तलाशने के लिये आगामी 23 फरवरी को लखनऊ में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर बड़ा कार्यक्रम तय हुआ है।उक्त जानकारी देते हुये आप नेता अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि,23 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और आप के सांसद संजय सिंह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,तथा दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली विजय के बाद पहली बार लखनऊआगमन पर चारबाग में स्वागत होगा।इस मौके पर चारबाग से कैसरबाग तक रोड शो भी किया जायेगा।यूपी में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।
Feb 22, 2020
दिल्ली के बाद अब "आप" की यूपी पर निगाह,23 फरवरी को चारबाग से कैसरबाग तक मार्च
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment