Feb 22, 2020

विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगा,एस पी ने सौंपी जाँच।

गोंडा - विदेश भेजने के नाम पर सीधे साधे युवकों के साथ धोखाधड़ी करने का एक मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि इटियाथोक थानाक्षेत्र के रहने वाले जालसाजों ने युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी की।और लाखों रूपये झटक कर वहाँ से फरार हो गये।जालसाजों द्वारा लोगों को निशाने पर लेकर उनसे 55-55 हजार रूपये की वसूली की।मामला अपर पुलिस अधीक्षक तक पहुँच गया।शिकायत मिलने पर एएसपी ने मामले की थानाध्यक्ष को सौंपी है।

No comments: