गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी विनय कुमार मिश्रा पुत्र राम लाल निवासी ग्राम गौहानी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13/14.01.2026 को रात्रि करीब 11:30 बजे आवेदक अशोक सिंह (प्रधान) ग्राम दुर्जनपुर घाट थाना तरबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना तरबगंज में सूचना दी गयी कि दुर्जन पुर बाजार मे उनका शराब का ठेका हैं जिसमे सेल्समैन विनय कुमार मिश्रा पुत्र राम लाल निवासी ग्राम गौहानी थाना तरबगंज जनपद गोण्डा दिन भर की बिक्री का पैसा करीब 25-30 हजार रुपये लेकर घर जा रहा था कि रास्ते मे दुर्जनपुर घाट से एक किलोमीटर तरबगंज रोड पर मोटर साइकिल सवार तीन लोग पैसा छीन कर भाग गए हैं । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल दुर्जनपुर घाट पर शीघ्र पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में गहन जांच-पड़ताल, सीसीटीवी फुटेज व आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर शक हुआ, तो सेल्समैन विनय कुमार मिश्रा उपरोक्त से हिकमत अमली व कड़ाई से पूछताछ की गई तो विनय कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाईन गेम खेलता है जिसमें वह काफी रुपये हार चुका है । उसी हार की रकम की भरपाई करने के लिए उसने दुकान के गल्ले से रुपये निकाल कर सीएससी पर जमा करके आनलाईन अपने खाते में मंगा लिया, तथा उक्त रुपये पुनः गेम में हार गया । अधिक रुपये की हानि की भरपाई करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करायी थी जिससे दुकान मालिक को यह रुपया न देना पड़े। सेल्समैन उपरोक्त को झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment