गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2026 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित आरोपी हत्याभियुक्त राजकुमार सोनकर पुत्र तिलकराम सोनकर निवासी ग्राम टपरा कालोनी मौजा रामापुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को उमरिया हैड़िल तिराहा मोड़ पर थाना नवाबगंज गोण्डा से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 16.01.2026 को श्रीमती अनीता पत्नी शिव जनम ग्राम मैनपुर डड़वा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री पूजा जिसकी शादी करीब 01 माह पूर्व हुई थी । शादी से पूर्व उनकी पुत्री पूजा और अभियुक्त राजकुमार सोनकर पुत्र तिलकराम सोनकर बातचीत करते थे । शादी होने बाद राजकुमार मृतका पूजा को उसके साथ शादी न करने को लेकर लगातार धमकी देता था । दिनांक 14.01.2026 को वादिनी की पुत्री ससुराल से आयी थी, और दिनांक 15.01.2026 को वह घर से खेत जाने के लिए निकली थी । जिसके बाद वापस नहीं आई और अगले दिन सुबह पूजा का शव वादिनी के खेत के पास मिला । वादिनी द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री पूजा को अभियुक्त राजकुमार ने ही गला कस कर मार दिया है । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2026 धारा 103(1) बीएनएस बनाम राजकुमार सोनकर पुत्र तिलकराम सोनकर निवासी ग्राम टपरा कालोनी मौजा रामापुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा पंजीकृत किया गया। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। आज दिनांक 18.01.2026 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार सोनकर पुत्र तिलकराम सोनकर को उमरिया हैड़िल तिराहा मोड़ पर थाना नवाबगंज गोण्डा से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल प्लास्टिक की रस्सी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबंगज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय गोण्डा रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि वह मृतका पूजा से दो साल पहले से प्यार करता था उसने मुझे धोखा दे दिया था । 15.01.2026 को उसने पूजा को उसे गांव के खेत में बुलाकर गन्ने के खेत में प्लास्टिक की रस्सी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके बाद उस प्लास्टिक की रस्सी को गन्ने के खेत से बाहर निकलते समय फेंक कर वहाँ से भाग गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. राजकुमार सोनकर पुत्र तिलकराम सोनकर निवासी ग्राम टपरा कालोनी मौजा रामापुर भगाही थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
सम्बन्धित अभियोग
01. मु0अ0सं0- 20/2026, धारा 103(1) बीएनएस थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. अभय सिंह थानाध्यक्ष नवाबगंज
2. व0उ0नि0 श्री विश्वास कुमार चतुर्वेदी,
3. उ0नि0 उमेश सिंह
4. हे0कां0 रोशन सिंह
5. कां0 अजय कुमार यादव
6. कां0 विनय कुमार
7. म0कां0 अर्चना
8. म0कां0 आस्था गौतम
No comments:
Post a Comment