उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर्स सम्मानित
बहराइच,। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ के नारे के साथ जनपद के सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल करने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य समारोह कपूरथला परिसर स्थित उत्थान आडिटोरियम में हुआ, जहां अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों व स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई।कार्यक्रम के दौरान एडीएम अमित कुमार ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’एडीएम श्री कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्व में लोकतंत्र की पहचान के रूप में भारत को याद किया जाता है। उन्होंने संकल्प लेने का आह्वान किया कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं और लोकतंत्र के महापर्व पर अवश्य मतदान करें। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 से 25 जनवरी को यह दिवस मनाने का निर्णय लिया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी स्त्री-पुरुष अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।समारोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया के बच्चों ने देशभक्तिगीत व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के 02-02 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) व 01-01 सुपरवाइजर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पूजा यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक नानपारा अमिता यादव, निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी मटेरा लालधर यादव सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment