करनैलगंज /गोण्डा - भीषण शीतलहर के बीच कर्नलगंज कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास अलाव व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। शुक्रवार 16 जनवरी को रात 08:06 बजे और शनिवार 17 जनवरी 2026 की शाम 07:26 बजे तक की तस्वीरें स्पष्ट करती हैं कि इस व्यस्त इलाके में एक भी अलाव नहीं जलाया गया। रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थान पर यात्रियों, दिहाड़ी मजदूरों और राहगीरों को ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया गया है। दूसरी ओर अलाव जलाने के नाम पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कागज़ों में पूरी व्यवस्था दिखाकर सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निकाय द्वारा अलाव की व्यवस्था सिर्फ फाइलों तक सीमित रह गई है। जमीन पर न लकड़ी दिखी, न आग, लेकिन भुगतान और रिपोर्टिंग पूरी कर ली गई। इससे साफ है कि शासन और जिला प्रशासन के आदेशों का स्थानीय स्तर पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दो दिन तक अलाव न जलने के बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और न ही किसी तरह की जवाबदेही तय की गई। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब अलाव जले ही नहीं, तो बजट किस आधार पर खर्च किया गया। अब जरूरत इस बात की है कि जिला प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए और अलाव व्यवस्था के नाम पर हो रहे कथित बंदरबांट पर सख्त कार्रवाई करे। अन्यथा ठंड में गरीब और मजबूर लोगों की जान से खिलवाड़ का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। इस संबंध में जानकारी करने के लिए एसडीएम के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।
Jan 18, 2026
भीषण ठंड में अलाव घोटाला! कर्नलगंज रेलवे स्टेशन के पास दो दिन से अलाव नदारद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment