गोण्डा - प्रयागराज में संगम स्नान कर घर लौट रही एक महिला की ट्रेन में चढ़ते समय हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान धानेपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी करीब 55 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी रामगोपाल जायसवाल के रूप में हुई है। बताया गया कि पुष्पा देवी मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज संगम स्नान के लिए गई थीं। स्नान के बाद वह रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे प्रयागराज रेलवे स्टेशन से घर लौटने के लिए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। घटना की जानकारी जैसे ही धानेपुर स्थित उनके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन सुबह ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, ताकि शव को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। पुष्पा देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटे की शादी अभी नहीं हुई है। परिवार की जिम्मेदार महिला के रूप में पुष्पा देवी की अहम भूमिका थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
Jan 18, 2026
संगम स्नान करके लौट रही महिला की दर्दनाक हादसे में मौत,परिजनों में मचा कोहराम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment