एसआईआर फॉर्म सर्वे के लिए बूथों पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
फखरपुर (बहराइच), 30 जनवरी 2026: दोपहर बाद फखरपुर के सीताराम पांडे ढाबे पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा ने शक्ति केंद्र खालिदपुर के बूथ अध्यक्ष बेलो एवं बेलो टू के साथ बैठक की।उन्होंने एसआईआर फॉर्म की प्रगति की जानकारी ली और सभी बूथ अध्यक्षों व बेलो टू सदस्यों को निर्देश दिए कि वे एक-एक घर का सर्वे करें। जिन मतदाताओं के फॉर्म में खामियां हैं या नोटिस मिला है, उनके फॉर्म सुधारकर जमा करवाएं। वर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष पूरे करने वाले मतदाताओं के भी फॉर्म भरवाएं, ताकि उन्हें भविष्य में वोट का अधिकार मिल सके।बैठक में विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह (मुन्ना भैया), सीताराम पांडे, मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, श्याम जी त्रिपाठी, डॉ. मानसिंह, शंकर दयाल मिश्रा, पंडित आरजू शर्मा, बूथ अध्यक्ष पंकज पांडे, राजाराम चौहान, बिंदल तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment