Jan 25, 2026

बस स्टॉप स्थित रेस्टोरेंट में गुंडई, पुलिस को दी गई तहरीर

गोण्डा - मंडल मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टॉप के पास संचालित एक रेस्टोरेंट में गुंडई किए जाने का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। स्वस्तिक रेस्टोरेंट में हुए उपद्रव का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, आरोप है कि पहले खाना खा रहे लोगों से अभद्रता की गई और फिर आरोपी काउंटर पर बैठे मालिक से भिड़ गए। मामले में काउंटर और उस पर रखा सारा सामान तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है, मामले में रेस्टोरेंट मालिक की तरफ से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

No comments: