परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोण्डा - जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महिला संगठनों के साथ संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, महिलाओं आदि को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना।
इस संयुक्त अभियान में सीओ ट्रैफिक गोंडा, एआरटीओ प्रशासन गोंडा, एसएचओ महिला थाना गोंडा, टीआई गोंडा, महिला पुलिस कांस्टेबल, प्रवर्तन दस्ते के सिपाही तथा महिला संगठन की सक्रिय सहभागिता रही। महिला थाना गोंडा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा हाथों में सड़क सुरक्षा के नारे लिखी पत्रिकाएं लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, गलत साइड ड्राइविंग से बचें, ओवरस्पीडिंग न करें तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। इन नियमों के पालन से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी सुरक्षित रहती है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके अतिरिक्त “रोड सेफ्टी होल्डिंग”, “राहवीर होल्डिंग” एवं “सड़क सुरक्षा” से संबंधित होर्डिंग जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और यातायात नियमों के प्रति सजग हों।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जनपद प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
No comments:
Post a Comment